ये हैं साउथ के ऐसे 5 मंदिर, जहां आपको जरूर करने चाहिए दर्शन

सबसे पहले बात करते हैं, दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय और फेमस भगवान विष्णु का तिरुपति तिरुमाला मंदिर की, जो आंध्र प्रदेश राज्य के चित्तूर में स्थित है.

जो भी व्यक्ति दक्षिण भारत की तरफ आता है वह इस मंदिर में भगवान के दर्शन किए बिना नहीं जाता है. भारत ही नहीं यहां विदेश से भी कई तीर्थ यात्री दर्शन करने आते हैं.

इसके अलावा भगवान अयप्पा का सबरीमाला मंदिर भी तीर्थ यात्रियों के बीच में काफी लोकप्रिय है. यह मंदिर भगवान अय्यप्पा को समर्पित है.

इस मंदिर को केरल के फेमस मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर के आसपास आपको और भी कई सारे मंदिर देखने को मिलेंगे. यहां का नजारा आपके दिल को छू जाएगा.

अगर आप साउथ इंडिया की साइड जा रहे हैं, तो मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. यह दक्षिण भारत का सबसे लोकप्रिय मंदिर माना जाता है.

यहां पर आए दिन भारत के सभी हिस्सों से लोग दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर को दक्षिण भारत के सबसे बड़े मंदिर में से एक माना जाता है.

इसके अलावा रामेश्वरम मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. साउथ दक्षिण में पड़ने वाला यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. यही नहीं यह मंदिर राम सेतु के पास में बना हुआ है.

इस वजह से यहां का नजारा वाकई देखने लायक होता है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान राम ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी.

दक्षिण भारत का विरुपाक्ष मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए भारत समेत कई देशों से लोग यहां आते हैं. यह मंदिर विजयनगर साम्राज्य के वक्त का बना हुआ है.

इसकी नक्काशी देख कर सभी लोग हैरान हो जाते हैं. आप इन सभी मंदिरों में दर्शन करने के लिए अपने परिवार वालों के साथ आ सकते हैं.