ये हैं दुनिया के 6 ऐसे अजीबोगरीब इमारतें, जिसे देख हर कोई बन जाएगा इनका दिवाना 

तेलंगाना के यदाद्रीगुट्टा पहाड़ी पर श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर है जो बेहद अनोखा है और इस मंदिर को  तेलंगाना का तिरुपति भी कहा जाता है.

 यह मंदिर कई एकड़ में फैला है जिसे विशाल नाग का डिजाइन दिया गया है और माना जाता है कि महर्षि यदगिरी ने यहां तपस्या की थी जिसके बाद भगवान नरसिम्हा ने उन्हें दर्शन दिए थे.

थाईलैंड के बैंकॉक में है ड्रैगन टेंपल जो दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है और यह मंदिर 17 मंजिल का है जो गुलाबी रंग का लंबा टावर  है

 इसके चारों तरफ ड्रैगन लिपटा हुआ है और यह विशाल ड्रैगन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

यूएई के दुबई में  शहर के बीच म्यूजियम ऑफ फ्यूचर बनाया गया जिसका डिजाइन बेहद हटकर है. यह सिल्वर कलर में ओवल शेप में बना है, जिसके बीच में एक बड़ा गोल छेद भी है.

 इसकी दीवारों पर अरबी कविता लिखी गई हैं और यह म्यूजियम भविष्य की तकनीकों की जानकारी देता है.

चीन के हांगकांग में है एक मॉन्स्टर बिल्डिंग  है जो की एक रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स है और यह अपनी डेंस और ग्रिड-जैसी बनावट के लिए मशहूर है.

अमेरिका के लॉस वेगस में एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जिस बिल्डिंग का नाम द स्फीयर है. यह स्पाइरल शेप में बनी है जो ऊपर आसमान की तरफ मुड़ती है और रात में इसकी लाइटिंग इसे और आकर्षित बनाती है. यह इमारत आर्ट और आर्किटेक्चर का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

सिंगापुर में  द इंटरलेस नाम की बिल्डिंग है जो कि एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है जिसमें 31 ब्लॉक्स को असामान्य ढंग से इंटरलॉक करके बनाया गया है. ये ब्लॉक एक-दूसरे के ऊपर रखे हुए दिखते हैं और इनके बीच से आसमान बेहद हटकर दिखता है.

2015 में द इंटरलेस  बिल्डिंग को 'वर्ल्ड बिल्डिंग ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड भी मिल चुका है.