अमेरिका के लॉस वेगस में एक पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, जिस बिल्डिंग का नाम द स्फीयर है. यह स्पाइरल शेप में बनी है जो ऊपर आसमान की तरफ मुड़ती है और रात में इसकी लाइटिंग इसे और आकर्षित बनाती है. यह इमारत आर्ट और आर्किटेक्चर का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
सिंगापुर में द इंटरलेस नाम की बिल्डिंग है जो कि एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स है जिसमें 31 ब्लॉक्स को असामान्य ढंग से इंटरलॉक करके बनाया गया है. ये ब्लॉक एक-दूसरे के ऊपर रखे हुए दिखते हैं और इनके बीच से आसमान बेहद हटकर दिखता है.