पाकिस्तान में आर्थिक तंगी का माहौल है. वहां की जनता आर्थिक तंगी की वजह से बेसिक चीजों के लिए तरस रही है.

ऐसे में कारों की महंगाई की तो पूछिए ही मत. भारत में 5 लाख रुपये में मिलने वाली कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को 24 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. 

आज हम आपको बताएंगे कि भारत में मिलने वाली टॉप 5 फेमस गाड़ियों की अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में कितनी कीमत है. 

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय ऑफ-रोडर कार मारुति जिम्नी लॉन्च की थी. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रही हैं. 

पाकिस्तान में इसकी कीमत भारत में मारुति जिम्नी की कीमत 12-15 लाख रुपये है. वहीं, पाकिस्तान में इसकी कीमत 60 लाख रुपये (पाकिस्तानी रुपया) से भी ज्यादा है.

सुजुकी कल्टस (Suzuki Cultus) भारत की तरह मारुति सुजुकी सेलेरियो पाकिस्तान में काफी पॉपुलर कार है. सेलेरियो को वहां सुजुकी कल्टस के नाम से बेचा जाता है. 

भारत-पाकिस्तान में इसकी कीमत भारत में इसकी शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये है, वहीं पाकिस्तान की बात करें वहां, इसकी कीमत करीब 19 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है.

​बेंटले फ्लाइंग स्पर मुलिनर (Bentley Flying Spur Mulliner) बेंटले की 630 हॉर्सपावर जनरेट करने वाली यह कार भी पाकिस्तान की सबसे महंगी कारों में से एक है. 

पाकिस्तान में इसकी कीमत पाकिस्तान में इस कार की कीमत 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है और भारत में इसकी कीमत 7.6 करोड़ रुपये है.

​लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर SVJ (Lamborghini Aventador SVJ) लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर SVJ में 6500cc का इंजन है जो 760 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है. 

पाकिस्तान-भारत में इसकी कीमत पाकिस्तान में इसे खरीदने के लिए 26 करोड़ पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं जबकि भारत में इसकी कीमत 6.25 करोड़ रुपये है. 

रोल्स रॉयस कलिनन​ (Rolls-Royce Cullinan) गिलगिट ऐप के मुताबिक रोल्स रॉयस कलिनन पाकिस्तान में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में से एक है.

कितनी है कीमत पाकिस्तान में इस कार की कीमत 27 करोड़ पाकिस्तानी रुपये है जबकि भारत में यह कार लगभग 7 करोड़ रुपये में बिकती है.