ये हैं ऐसी नदियां जो हर बारिश में दिखाती हैं अपना रौद्र रूप, जानें इनके नाम
चीन से निकलने वाली ब्रह्मपुत्र नदी का हर साल बारिश के कारण जलस्तर बढ़ जाता है और ये असम के साथ अरुणाचल प्रदेश और बांग्लाबांग्लादेश के कई इलाकों को प्रभावित करती है.
कोसी नदी को लेकर आपने सुना होगा कि इसे बिहार का अभिशाप कहा जाता है, क्योंकि हर साल बारिश के समय कोसी से लगते कई जिलों में भीषण बाढ़ आती है और सबकुछ अपने साथ बहाकर ले जाती है.
नेपाल से आने वाली नदियों में गंडक और बूढ़ी गंडक प्रमुख नदियां हैं. बारिश के बाद इनके उफान से बिहार के कई जिले प्रभावित होते हैं.
नेपाल से ही निकलने वाली बागमती नदी उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ की प्रमुख कारण है.
बता दें कि गोमती उत्तर प्रदेश में बहने वाली एक प्रमुख नदी है. भारी बारिश के कारण गोमती समेत कई नदियों का पानी उफान पर होता है.
नर्मदा नदी का उफनता पानी मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों में हर साल तबाही का कारण बनता है.
गोदावरी नदी महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से बहते हुए राजमुन्द्री शहर के समीप बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है. बरसात के समय गोदावरी का जल स्तर भी बढ़ जाता है
गंगा नदी को उत्तर भारत की जीवनरेखा कहा जाता है. गंगा भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण नदी है. यह भारत और बांग्लादेश में कुल मिलाकर 2525 किलोमीटर की दूरी तय करती है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने पर सबसे ज्यादा उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.