1. बैटलशिप आइलैंड
बैटलशिप आइलैंड को हाशिमा द्वीप के नाम से जाना जाता है. यह आइलैंड नागासाकी से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर है. मिस्तुबिशी ने इस आइलैंड को साल 1890 में खरीदा था.
2. केप रोमानो डोम हाउसफ्लोरिडा के डोम में स्थित केप रोमानो हाउस एक गुंबदनुमा घर 1980 में बनाए गए ये डोम शेप हाउस समुद्र में समा गए. यह गुंबददार घर पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं.
3. आइलैंड ऑफ दी डॉल्स
मैक्सिको सिटी के बाहरी इलाके में मौजूद आइलैंड ऑफ दी डॉल्स हजारों टूटी फूटी और डरावनी गुड़ियों का घर है जो वहां पेड़ों और दीवारों पर टंगी हुई है.
4. मिशिगन रेलवे स्टेशन
एक समय था जब अमेरिका के डेट्रॉयट में स्थित मिशिगन रेलवे स्टेशन दुनिया के आलीशान रेलवे स्टेशनों में शुमार हुआ करता था. करीब 100 साल पुराने इस स्टेशन पर अब सन्नाटा पसरा है.
5. मौनसेल समुद्र किला
मौनसेल समुद्र किला द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1942 में बनाया गया था.यह समुद्र में जंग लगे हुए किले की तरह हैं. इन इमारतों को एक पतली लोहे की जंजीर के साथ बांधा गया था.
6. होटल डेल साल्टो
घने जंगल में घिरी एक चट्टान के किनारे पर स्थित कोलंबिया में होटल डेल साल्टो लग्जरी होटल्स में से एक था. साल 1990 में इसे बंद कर दिया गया था और अब ये सबसे डरावनी जगह बन गया है.
7. मार्लबोरो साइक्राइट्रिक अस्पताल
यह अस्पताल अमेरिका में अपने काले इतिहास के लिए जाना जाता है. 1931 में खुले इस अस्पताल में अगले 65 साल में अजीबोगरीब वारदातें हुई.
8. प्रिपेयत शहर, यूक्रेन
इस शहर में साल 1986 में विस्फोट हुआ था, उसके बाद इसे पूरी तरह खाली कर दिया गया था. तब से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. बेहद खूबसूरत दिखने वाला यह शहर पूरी तरह बसा हुआ है.
9. नारा ड्रीमलैंड अमेजमेंट पार्क
इसका निर्माण 1961 में किया गया और कई सालों तक यह चलता रहा. एक समय इसे जापान के सबसे सुंदर पार्कों में गिना जाता था. पर अचानक यहां आने वाले लोगों की संख्या कम होने लगी.
10. पोवेग्लिया आईलैंड
पोवेग्लिया एक छोटा सा इटालियन द्वीप है. जो इटली के नॉर्थ में वेनिस और लीडो की बीच स्थित है. जिसे ‘भूतों का द्वीप’ और ‘शापित द्वीप’ बताया जाता है.