ये हैं वो 3 अधिकारी, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में गवाई अपनी जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में न सिर्फ 26 लोगों की जान गई, बल्कि तीन सर्विंग डिफेंस अफसर भी आतंकियों का शिकार बन गए.
ये अफसर छुट्टियों पर अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने आए थे, लेकिन आतंक की इस कायराना हरकत ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी.
इस हमले में आईबी अधिकारी मनीष रंजन, नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और वायुसेना के कॉर्पोरल टेज हैलियांग की मौत हो गई.
बिहार के रोहतास जिले के अरुही गांव के रहने वाले मनीष रंजन इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी थे और फिलहाल हैदराबाद में पोस्टेड थे.
बीते महीने उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वे पहलगाम घूमने जा रहे हैं. वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहुंचे भी, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी यात्रा होगी.
हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भारतीय नौसेना में तैनात थे और कोच्चि में पोस्टेड थे.
हाल ही में उनकी शादी हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर पहलगाम आए थे. विनय की मौत की खबर मिलते ही करनाल के सेक्टर 7 स्थित उनके घर पर लोगों की भीड़ लग गई.
भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल टेज हैलियांग अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के ताजांग गांव के निवासी थे. वे श्रीनगर स्थित एयरफोर्स बेस पर तैनात थे.
भारतीय वायुसेना के कॉर्पोरल हैलियांग की हाल ही में शादी हुई थी. वे अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे थे. तभी उनकी मरने की खबर सामने आई.