ये हैं भारत के 4 सबसे खूबसूरत और साफ-सुथरे गांव, नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश

भारत घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत देश है और यही वज़ह है कि हर साल कई देशों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने आते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सिर्फ शहर या हिल स्टेशन ही नहीं, बल्कि यहां के गांव भी बेहद खूबसूरत हैं और वे इस मामले में कई हिल स्टेशनों को टक्कर भी देते हैं.

मेघालय में मावलिननॉन्ग भारत में घूमने के लिए एक बेहद खास और दरअसल एशिया का सबसे साफ-सुथरा गांव है.

रिपोर्टस के अनुसार इस गांव को 2003 में डिस्कवर इंडिया द्वारा एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव का खिताब दिया गया था और इस गांव में शिक्षा का प्रतिशत 100%  यानी 100 फीसदी लोग शिक्षित माने जाते हैं और इसी के साथ यहां नॉन-रिसाइकेबल प्लास्टिक और धूम्रपान पर भी प्रतिबंधन है.

नोक वैली भी भारत के सबसे साफ-सुथरे गांवों  में से एक है. यह हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी में स्थित है और इस गांव में आपको एक प्राचीन मठ परिसर भी मिलेगा जो की बौद्ध लामाओं द्वारा संचालित चार मंदिरों का समूह है और यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से हैं.

 केरल अपने प्राकृतिक नजारों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. समुद्र तट से लेकर हरियाली के मामले में यहां का कोई मुकाबला नहीं है. ]

शहरों और हिल्स से अलग केरल में एक इडुक्की  गांव भी है, जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक है. इसकी प्राकृतिक खूबसूरती आपका मन मोह लेगी और यहां आपको खूबसूरत झरने और हरे-भरे जंगल भी देखने को मिलेंगे. हजारों की संख्या में लोग इस गांव को घूमने के लिए आते हैं.

नागालैंड का खोनोमा गांव भी भारत के सबसे साफ और खूबसूरत गांवों  में से एक है. यह गांव नागालैंड की राजधानी कोहिमा के पास स्थित है. इस गांव की आबादी करीब 3000 है, यह करीब 700 साल पुराना गांव है.

 यहां के हरे-भरे जंगल और चावल के खेत आपको बेहद पसंद आएंगे और पहली बार में इस गांव को देखने पर ऐसा अहसास होता है कि हम किसी सीनरी को देख रहे हैं.