तिरुपति बालाजी भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है. इस मंदिर में ड्रेस कोड को लेकर नियम काफी सख्त हैं. मंदिर परिसर में आप शॉर्टस या टी-शर्ट नहीं पहन सकते हैं.
भगवान भोलेनाथ के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक घृष्णेश्वर महादेव मंदिर में कपड़ों को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. मंदिर में चमड़े से बनी सभी वस्तुओं को नहीं ले जा सकते हैं.
केरल का प्रसिद्ध गुरुवायूर कृष्ण मंदिर जो अपने धार्मिक और पौराणिक महत्व की वजह से जाना जाता है. इस मंदिर में ड्रेस कोड को लेकर काफी सख्त नियम है.
इस मंदिर में महिलाओं को केवल साड़ी और सूट पहनने की इजाजत है, जबकि पुरुषों पारंपरिक लुंगी पहनकर ही दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर में वेस्टर्न कपड़े पहनकर जाना वर्जित है.