ये हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी लाइब्रेरी, जहां रखी हैं करोड़ों किताबें और दस्तावेज

क्या आप जानते हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी लाइब्रेरी कौन सी हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में. 

यूनाइटेड किंगडम के लंदन में मौजूद ब्रिटिश लाइब्रेरी कलेक्शन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में शुमार है. ब्रिटिश लाइब्रेरी में 170 से 200 मिलियन सामग्री है. 

कहा यह भी जाता है कि इस लाइब्रेरी के कलेक्शन में हर साल 30 लाख रीडिंग मैटेरियल जुड़ता है. 

कहा जाता है कि आयरलैंड और यूके में प्रकाशित प्रत्येक पुस्तक की प्रतियां विभिन्न भाषाओं और डिजिटल समेत कई स्वरूपों में इस लाइब्रेरी में हैं. 

यह लाइब्रेरी 1 जुलाई 1973 को स्थापित की गई थी. इससे पूर्व यह लाइब्रेरी ब्रिटिश म्युजियम का हिस्सा हुआ करती थी.

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस में 170 मिलियन से अधिक आइटम हैं. इसकी स्थापना 200 साल पहले हुई थी. 

यह अमेरिका का सबसे पुराना फेडरल कल्चरल इंस्टीट्यूशन है. लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस की वॉशिंगटन में तीन और वर्जीनिया में एक बिल्डिंग है. जिनमें दुनिया की 470 भाषाओं में रीडिंग मैटेरियल है. 

1812 में युद्ध के दौरान अंग्रेजों ने इसमें आग लगा दिया था. जिसमें किताबों के ज्यादातर ऑरिजिनल कलेक्शन और मैटेरियल खाक हो गए. 

1815 में इसे दोबारा शुरू करने का प्रयास किया गया और थॉमस जेफरसन के निजी कलेक्शन से 6,487 किताबें खरीदी गई.

शंघाई लाइब्रेरी चीन की सबसे बड़ी पब्लिक लाइब्रेरी है. यह शंघाई लाइब्रेरी सिस्टम का हिस्सा है. जिसमें करीब 56 मिलियन सामग्री है. 

यह न सिर्फ दुनिया की टॉप 3 सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक है बल्कि दूसरी सबसे ऊंची लाइब्रेरी भी है. इसकी इमारत 24 मंजिला ऊंची है. शंघाई लाइब्रेरी की स्थापना 1847 के आसपास की गई थी.

न्यूयार्क पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना 1895 में की गई थी. इसमें 55 मिलियन से अधिक सामग्री है. इसकी स्थापना एक पुस्तक प्रेमी दानकर्ताओं के समूह ने की थी. न्यूयार्क पब्लिक लाइब्रेरी की ब्रांच बोनेक्स, मैनहट्‌टन और स्टैटन आइलैंड में हैं.

लाइब्रेरी एंड आर्काइव्स कनाडा को LAC के नाम से भी लोग जानते हैं. इसमें 54 मिलियन से अधिक सामग्री है. इस पर देश की डॉक्यूमेंटरी हेरिटेज को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी है. 

LAC को साल 2004 में स्थापित किया गया था. इस लाइब्रेरी में एक पेटाबाइट की डिजिटल इन्फॉर्मेशन सुरक्षित है.