ये हैं जमीन से मिलने वाली 5 अजीबोगरीब चीजें, जिसे देख वैज्ञानिक हुए हैरान

1. वूली ममत की खोपड़ी अमेरिका का एक किसान खेतों की खुदाई करवा था. तो कुछ ही मीटर की गहराई पे उसे एक बहुत ही बड़े जानवर की खोपड़ी मिली. 

जब इस खोपड़ी को लेबोरेट्री भेजा गया तो मालूम पड़ा की ये एक ऐसे जानवर की खोपड़ी थी जो आज से 15,000 साल पहले धरती पर रहते थे जिनको वूली ममत कहा जाता था. देखने में ये जानवर हाथी जैसे हुआ करते थे लेकिन ये बहुत ही खतरनाक माने जाते थे.

2. shel जानवर के जिस्म का हिस्सा अर्जेंटीना में रहने वाला ये जमींदार अपनी जमीन की सैर कर रहा था की अचानक उसकी नजर किसी अजीबोगरीब गोल सी चीज पर पड़ी. जो देखने में तो किसी डायनासोर के अंडे की तरह लग रहा था.

जब रिसचर्स तक ये बात पहुंची तो पता चला की ये कोई डायनासोर का अंडा नहीं बल्कि 10 हजार साल पुराने एक जानवर के जिस्म का एक हिस्सा था जिसे shel कहा जाता है और ये हिस्सा जानवर अपने defence के लिए इस्तेमाल करते हैं. 

3. मारबल से बना ताबूत मिला 1970 में कुछ माइनर्स साइबेरिया की एक माइंड पर मामूल के मुताबिक काम कर रहे थे कि अचानक एकनर की नजर marbal से बने एक ताबूत पर पड़ी. जो जमीन के अंदर बुरी तरह ढंसा हुआ था. 

जब ताबूत को खोला गया तो उसके अंदर एक जवान और खूबसूरत लड़की की बॉडी मिली. लड़की की बॉडी देखकर ऐसा लग रहा था की जैसे इसको मरे हुए चंद ही घंटे गुजरे हो.

लेकिन ताबूत के अंदर body के अलावा एक और चीज भी थी. ताबूत में pink color का पानी मौजूद था जिसमें लड़की की बॉडी को रखा गया. 

4.  इंसानी ढांचा मिला साल 2012 में जब अफ्रीका के पहाड़ी इलाकों में एक ऐसा इंसानी ढांचा मिला. जिसकी height आम इंसानों की height से कई गुना ज्यादा थी और उसका सर भी कई फुट लंबा और चौड़ा था. 

रिसचर्स का मानना है कि हजारों साल पहले इंसान का कद लंबा हुआ करता था, लेकिन वक्त के गुजरते इंसानों का कद छोटा होता गया. 

5. व्हेल्स के ढ़ाचे चिली के कोस्ट हाईवे की रिपेयरिंग के दौरान. 120 फुट ऊंची चट्टान पर 5-10 नहीं बल्कि पूरे 75 ढ़ाचे मिले और वो भी व्हेल्स के.

वर्कर्स को ये समझ नहीं आ रहा था की रेगिस्तान के बीचोबीच जहां से समंदर भी काफी दूर था वहां एक ही वक्त में 75 बड़ी-बड़ी वेहल्स के सस्केलेटन क्या कर रहे हैं.

आखिरकार जब बात आर्कियोलॉजिस्ट तक पहुंची तो इन्वेस्टिगेशन शुरू हो गई जिसमें ये मालूम पड़ा की ये व्हेल्स के ढांचे 20 लाख से 70 लाख साल पुराने हैं.