ये हैं दुनिया के 5 सबसे पुराने संविधान, एक तो है भारत का करीबी दोस्त

आपको बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे पुराना संविधान सैन मरिनो का है.

माना जाता है कि यह संविधान 1600 में बना था और आज भी यह उपयोग में है.

आज भी इस देश में सरकार के संगठन, इसके नागरिकों के अधिकार इसी संविधान से निर्धारित होते हैं.

संयुक्त राज्य अमेरिका का संविधान दूसरे नंबर पर आता है. यहां का संविधान 17 सितंबर 1787 को पारित हुआ और इसे 4 मार्च 1789 से लागू किया गया.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड का संविधान दुनिया का तीसरा सबसे पुराना संविधान है.

यहां का संविधान 3 मई 1791 में बना था. कहा जाता है कि ये पूरे यूरोप का पहला लिखित संविधान था.

नॉर्वे का संविधान 17 मई 1814 को अपनाया गया और आज इसे दुनिया के सबसे पुराने और प्रचलित संविधानों में गिना जाता है.

नीदरलैंड का संविधान 1814 से 1815 के बीच अपनाया गया था. यहां के संविधान को भी दुनिया के सबसे पुराने संविधानों में गिना जाता है.