ये हैं दुनिया के 7 सबसे शिक्षित देश, भारत का नाम शामिल नहीं...

दक्षिण कोरिया इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है, जहां आबादी का 69% हिस्सा उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुका है.

इस लिस्ट में दूसरा नाम है कनाडा का. कनाडा में 66% लोग सबसे ज्यादा शिक्षित हैं.

इसी लिस्ट में अगला नाम जापान का है, जिसका प्रतिशत 64% है.

वहीं लक्समबर्ग और आयरलैंड चौथे और पाचंवे स्थान पर है.  

दोनों देशों में 63% शिक्षित आबादी है, यह देश अपनी शिक्षा और कौशल विकास पर ज्यादा जोर देता है.

इसके बाद बारी आती है रूस की जहां पर 62% लोगों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है.

यह देश अपनी मजबूत तकनीकी शिक्षा प्रणाली के लिए भी जाना जाता है.

इस लिस्ट में सातवे नंबर पर लिथुआनिया है, जहां पर 57% लोगों के पास उच्च शिक्षा योग्यताएं हैं.

यह देश सभी के लिए समान शिक्षा अवसरों के लिए जाना जाता है.