ये है मुंबई की 7 सबसे डरावनी जगहें, जहां भूलकर भी मत जाना

आज के विज्ञान के युग में भले ही कुछ लोग भूत-प्रेत की बातों पर विश्वास ना करें, लेकिन हमारे देश में कई ऐसी जगहें है जिन्हें भूतिया कहा जाता है.

आज हम भी आपको महाराष्ट्र की मायानगरी यानि मुंबई की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी डरावनी है. चलिए जानते हैं इनके नाम.

टावर ऑफ साइलेंस इस जगह का यूज पारसी समुदाय के लोग कब्रगाह के तौर पर करते थे. यहां पर लोगों को मरने के बाद गिद्धों के खाने के लिए छोड़ देते थे.

पवनहंस क्वार्टर्स मुंबई की डरावनी जगहों में से एक है. यहां के लोगों का कहना है कि शाम होने के बाद उन्हें यहां एक लड़की की आत्मा दिखाई देती है जिसके हाथों पर आग लगी होती है.

बॉलीवुड के गढ़ कहे जाने वाले मुंबई के कोलाबा में समुद्र का पास मौजूद मुकेश मिल्स एक डरावनी जगहें मानी जाती है. ये जगह 11 एकड़ में फैली हुई है.

ग्रैंड परादी टावर्स तीन टावरों वाले ग्रैंड परादी में कई मौतें हो चुकी है. यहां पर एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली.

संजय गांधी नेशनल पार्क को लेकर कहा जाता है कि यहां एक महिला की आत्मा रहती है. जो यहां से गाड़ी लेकर जाने वाले लोगों को रोकती है.

डिसूजा चॉल को लेकर कई डरावनी कहानियां फेमस है. कहा जाता है कि कई सालों पहले यहां एक महिला ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी थी.

आरे मिल्क कॉलोनी को भी मुंबई की भूतिया जगहों में शामिल किया गया है. स्थीनय लोगों की मानें तो यहां रात को एक महिला की आत्मा लोगों से लिफ्ट मांगती है.