भारत की एयरलाइन कंपनी IndiGo को एक वैश्विक रैंकिंग में दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में शामिल किया है.
हाल ही में AirHelp Inc. ने दुनिया की सबसे सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्ट जारी की, जिसमें इंडिगो को 103वें स्थान पर रखा गया है.
इस रिपोर्ट में फ्लाइट की देरी, कैंसिल और खोए हुए सामान जैसी सेवाओं के आधार पर रैंकिंग की गई है.
Tunisair, Tunisia इस रैंकिंग में Tunisair एयरलाइंस पहले स्थान पर है, जो कि Tunisia देश की है.
Buzz एयरलाइन दूसरे स्थान पर पोलैंड की Buzz एयरलाइंस है, जिसे AirHelp द्वारा सबसे खराब एयरलाइनों में शुमार किया गया है.
Nouvelair वहीं तीसरे स्थान पर ट्यूनिशिया की दूसरी एयरलाइन Nouvelair ने भी खराब प्रदर्शन किया है.
Bulgaria Air सबसे खराब एयरलाइंस की लिस्ट में चौथे स्थान पर यूरोप की Bulgaria Air शामिल है.
El Al Airlines इसके बाद इजरायल की इस एयरलाइन को भी खराब सेवाओं के लिए इस रैंकिंग में रखा गया है.
Pegasus Airlines तुर्की की Pegasus Airlines को भी खराब एयरलाइंस की कैटेगरी में छठे नंबर पर रखा गया है.
IndiGo IndiGo एयरलाइंस, जो भारत की टॉप एयरलाइन में शुमार है. उसे भी इस रैंकिंग में सातवें नंबर पर रखा गया है.