ये हैं दुनिया के सबसे अच्छे खाने के शहर, लिस्ट में मुंबई भी शामिल
मुंबई ने हाल ही में दुनिया के टॉप 10 फूड डेस्टिनेशन की लिस्ट में जगह बनाई है.
फूड, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट गाइड टाइम आउट ने हाल ही में दुनिया के 20 बेस्ट फूड सिटी की एक लिस्ट जारी की,
जहां मुंबई ने आठवां स्थान हासिल किया, जिसमें क्लासिक वड़ा पाव को "अवश्य खाएं" डिश की सिफारिश की गई.
टाइम आउट की ऑफिशियल वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है, "मुंबई वासियों को अपने शहर के फूड पर गर्व है,
उन्होंने लिस्ट में शामिल सभी सिटी की तुलना में क्वालिटी के मामले में इसे बेस्ट स्थान दिया है."
गाइड ने आगे बताया कि शहर अमेजिंग फ्लेवर से भरा हुआ है- टॉप पर हैं मंचूरियन, बटर चिकन और निश्चित रूप से लाल और हरी चटनी के साथ वड़ा पाव.
मुंबई के अलावा, टॉप 10 में अन्य शहर हैं - पहले स्थान पर नेपल्स, उसके बाद जोहान्सबर्ग, लीमा, हो ची मिन्ह सिटी, बीजिंग, बैंकॉक, कुआलालंपुर, मुंबई, दुबई और पोर्टलैंड हैं.
अपने सेलेक्शन के प्रोसेस के बारे में बताते हुए, टाइम आउट ने कहा कि
यह लिस्ट लोकल लोगों और उनके शहर जो रेस्टोरेंट जाने वाले और बेस्ट प्राइज के डिशेज के बारे में पूछताछ करने के बाद बनाई गई थी.