दुनियाभ के कई देश इसलिए फेमस हैं कि वहां टैक्स लिया ही नहीं जाता तो कई इसलिए भी चर्चा में रहते हैं कि वहां सबसे ज्तादा टैक्स वसूला जाता है.

\

इन टैक्स को लगाने उद्देश्य व्यापक सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों, हेल्थ सर्विस सिस्टम और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगाए जाते हैं.

भारत में भी इंकम टैक्स रेट कई लोगों को अधिक लगती हैं, लेकिन दुनिया के ऐसे कई देश है जहां सबसे ज्यादा टैक्स वसूले जाते हैं. इसके बाद भी वहां के लोग काफी खुश हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं सबसे ज्यादा निजी टैक्स किस देश में लिया जाता है. वहीं, अपना भारत इस लिस्ट में कहां ठहरता है.

वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में फिनलैंड सबसे ज्‍यादा आयकर वसूलता है. यहां व्यक्तिगत आयकर की अधिकतम दर 57.3% है.

जापान में इंकम टैक्स की अधिकतम दर 55.95% है. यहां प्रगतिशील कर सिस्टम के तहत अधिक कमाने वाले लोगों को ज्यादा टैक्स चुकाना होता है.

इजरायल और स्लोवेनिया में इंकम टैक्स रेट क्रमशः 50% हैं. ये देश उच्च टैक्स रेट से अपने नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, और अन्य बुनियादी सेवाएं प्रदान करते हैं.

डेनमार्क में इंकम टैक्स रेट 55.9% तक जाती है. अधिक इंकम वाले व्यक्तियों पर यहां अधिक प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है.

अरूबा, एक छोटा सा कैरिबियाई द्वीप, 52% की टैक्स रेट पर नागरिकों और पर्यटकों के लिए सुविधाएं प्रदान करता है. वहीं, बेल्जियम में टैक्स रेट 50% है.

ऑस्ट्रिया में इंकम टैक्स रेट 55% है, और यह राशि सार्वजनिक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, और बुनियादी ढांचे पर खर्च की जाती है. स्वीडन में आयकर दर 52.3% तक जाती है.

नीदरलैंड में व्यक्तिगत इंकम टैक्स रेट 46.5% है. यहां निवासी अपनी वैश्विक आय पर कर चुकाते हैं, और गैर-निवासी विशेष स्रोतों से प्राप्त आय पर टैक्स देते हैं.

भारत इस मामले में 26वें स्थान पर है. यानी भारत में बहुत सारे देशों के कम टैक्स वसूला जाता है. यहां सर्वाधिक टैक्स दर 42 फीसदी है.