हाल ही में World of Statistics ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया के उन देशों की लिस्ट जारी की है, जिनके पास सबसे ज़्यादा हाइवे नेटवर्क है.
दुनिया भर में सबसे बड़े सड़क नेटवर्क के मामले में चीन पहले स्थान पर है. इसका नेटवर्क 1, 17,252 किमी है. इसके कुल सड़क नेटवर्क में से 95%सड़कें पक्की हैं.
चीन के बाद भारत में 1, 44, 955 किमी का सड़क नेटवर्क दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है. इसमें से 70% सड़कें पक्की हैं और 30% सड़कें कच्ची हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर संयुक्त राज्य अमेरिका है. इसका सड़क नेटवर्क 1, 05, 948 किमी है, जिसमें से 63% पक्की सड़कें और 37% कच्ची हैं.
अमेरिका के बाद कनाडा में 52,722 किमी के सड़क नेटवर्क के साथ कनाडा चौथें स्थान पर है. इसमें से केवल 40% सड़क नेटवर्क ही पक्की है.
वहीं पांचवे स्थान पर भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान है. इसका नेटवर्क 34,996 किमी है. स्पेन में 17,660 किमी के सड़क नेटवर्क के साथ कनाडा छठें स्थान पर है.
जारी की गई इस लिस्ट में जर्मनी सांतवें स्थान पर है. यहां का नेटवर्क 13,172 किमी है. फ्रांस में 12,607 किमी के सड़क नेटवर्क के साथ 8वें स्थान पर है.
मेक्सिको में 11,078 किमी के सड़क नेटवर्क के साथ 9वें स्थान पर है. टॉप 10 की लिस्ट में आखिर में जापान है. इसका नेटवर्क 9, 100 किमी है.