ये हैं वो देश जहां सबसे पहले मनाया जाता है New Year, जानें इसकी क्या है वजह?

नया साल दुनिया भर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं, जहां सबसे पहले नया साल आता है.

इन देशों में सबसे पहले न्यू ईयर का जश्न ओशियानिया क्षेत्र के टोंगा, समोआ और किरिबाती में मनाया जाता है.

टोंगा के प्रशांत द्वीपों में सबसे पहले नया साल उगता है और यहां 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) समोआ और क्रिसमस आइलैंड में नया साल शुरू हो जाता है.

एशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया में भी सबसे पहले नया साल का स्वागत किया जाता है, जहां 31 दिसंबर की रात 8:30 बजे (भारतीय समय) नया साल आता है.

अमेरिका के माइनर आउटलाइंग आइलैंड्स में नया साल सबसे आखिरी में मनाया जाता है, जो भारतीय समय के अनुसार 1 जनवरी की शाम 5:35 बजे होता है.

भारत समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न 31 दिसंबर की रात से शुरू होता है, जिसमें आतिशबाजी, होम पार्टी और बड़े आयोजन होते हैं.

कई शहरों में लोग रात के 12 बजे नए साल का स्वागत अपने अंदाज में करते हैं और आतिशबाजी के साथ नया साल मनाते हैं.