ये हैं वो देश जहां वर्कलोड से सबसे ज्यादा परेशान हैं लोग, जानें किस नंबर पर भारत
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि किस देश में लोग सबसे ज्यादा काम करते हैं.
इस रिपोर्ट के अनुसार, भूटान में लोग सबसे ज्यादा काम करते हैं, जहां 61% कर्मचारी हफ्ते में 49 घंटे से ज्यादा काम करते हैं.
इसके बाद भारत का नंबर आता है, जहां 61% कर्मचारी 49 घंटे से अधिक काम करते हैं. भारत में औसतन, कर्मचारी 46.7 घंटे प्रति सप्ताह काम करते हैं.
तीसरे नंबर पर बांग्लादेश है, जहां 47% कर्मचारी 49 घंटे से ज्यादा काम करते हैं. वहीं पाकिस्तान सातवें नंबर पर है, जहां 40% कर्मचारी लंबी कार्यदिवसों का सामना करते हैं.
इसके विपरीत, कुछ देशों में कर्मचारियों को सप्ताह में कम घंटे काम करने का मौका मिलता है.
उदाहरण के लिए, अरूबा, चीन, क्रोएशिया, जॉर्जिया, जर्मनी, जापान और सिंगापुर जैसे देशों में कर्मचारियों की औसत working hours 39.4 से 46.1 घंटे तक होते हैं और इनमें से कोई भी कर्मचारी 49 घंटे से अधिक काम नहीं करता है.
वनुआटू में कर्मचारियों का वर्कलोड सबसे कम है, जहां औसतन लोग हर हफ्ते सिर्फ 24.7 घंटे काम करते हैं और वहां के केवल 4% लोग ही 49 घंटे या उससे अधिक काम करते हैं.
इस रिपोर्ट से ये साफ होता है कि कुछ देशों में वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर है, जबकि अन्य देशों में कर्मचारियों पर ज्यादा वर्कलोड है.