ये हैं वो देश, जहां कभी नहीं बढ़ता Pollution, यहां जान लीजिए नाम

जहां देश की राजधानी इन दिनों प्रदूषण की जद में है वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो प्रदूषण मुक्त कहलाते हैं ऐसे में चलिए आज हम कुछ ऐसे ही देशों के बारे में जानते हैं. 

स्वीडन एक ऐसा देश है जो पर्यावरण संरक्षण के मामले में दुनिया के सबसे आगे रहने वाले देशों में गिना जाता है. 

स्वीडन की सरकार ने प्रदूषण को नियंत्रित करने और प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग करने के लिए कई कदम उठाए हैं. यहां फॉसिल फ्यूल का उपयोग कम किया गया है. 

फिनलैंड ने भी अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सफलता प्राप्त की है. इस देश में वृक्षारोपण और पारिस्थितिकीय संतुलन बनाए रखने के लिए कई उपाय किए गए हैं. 

आइसलैंड को प्राकृतिक संसाधनों का भरपूर लाभ मिला हुआ है. यहां की हॉट स्प्रिंगर्स और भूतापीय ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है जिससे इस देश का कार्बन उत्सर्जन बेहद कम है.

न्यूजीलैंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां का पर्यावरण बहुत स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त है. इस देश की सरकार ने कड़े नियमों और कानूनों के तहत प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कई कदम उठाए है. 

यहां की खेती, उद्योग और यातायात प्रणाली ऐसी योजनाओं पर आधारित हैं जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचातीं हैं. 

स्विट्जरलैंड भी उन देशों में शामिल है जहां प्रदूषण कभी नहीं बढ़ता. यहां की सरकार ने सतत विकास के सिद्धांतों को अपनाया है जिससे यहां का पर्यावरण साफ और स्वस्थ रहता है.