भारत में लगभग हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. वहीं अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है.
लेकिन क्या आप जानते हैं पूरे दुनिया में कितने देश ऐसे हैं जहां रेलवे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और भारत में कितने फीसदी रेलवे इलेक्ट्रिक है. आइए जानते हैं.
भारत में ज्यादातर रेल मार्गों पर रेलवे लाइन में बिजली लाइन हो चुकी है. लेकिन भारत में रेलवे अभी भी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रूट पर नहीं है.
दूसरे देशों की बात करें तो, केवल तीन देश ऐसे हैं जहां 100% रेलवे नेटवर्क इलेक्ट्रिक है. इनमें स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और मोनाको शामिल हैं.
भारत में 94 फीसदी रेलवे नेटवर्क इलेक्ट्रिक है जबकि अमेरिका में 37%, चीन में 67% और रूस में 51% रेल नेटवर्क इलेक्ट्रिक है.
जानकारी के मुताबिक अमेरिका में रेल नेटवर्क 250,000 किमी, चीन में 124,000 किमी, रूस में 86,000 किमी और भारत में 68,525 किमी है.
इसके बाद कनाडा (48,000 किमी), जर्मनी (43,468 किमी), ऑस्ट्रेलिया (40,000 किमी), ब्राजील (37,743 किमी), अर्जेंटीना (36,966 किमी) और साउथ अफ्रीका (31,000 किमी) का नंबर है.
आंकड़ों के मुताबिक रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में भारत के बाद बेल्जियम (82%), साउथ कोरिया (78%), नीदरलैंड (76%), जापान (75%), ऑस्ट्रिया (75%), स्वीडन (75%), नॉर्वे (68%), स्पेन (68%) और चीन (67%) का नंबर है.
वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में यह आंकड़ा 4 %, मेक्सिको में 3%, मिस्र में 1%, अमेरिका में !%, अर्जेंटीना में 0.5% और कनाडा में 0.2% है.