ये हैं दुनिया की पांच सबसे खूबसूरत जगहें, खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान
आइसलैंड अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां के रंगीन पर्वत और खूबसूरत नदियां लोगों को दिवाना बना देती हैं
लेकिन यहां सबसे खास है नॉर्दन लाइट्स. इसकी खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दुनियाभर से फोटोग्राफर्स यहां आते हैं
बोरा बोरा आइलैंड- यह पॉलिनेशिया में एक खूबसूरत आइलैंड है, जो लैगून और बैरियर रीफ से घिरा हुआ है. इसे दुनिया के सबसे रोमांटिक डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है
केरल को तो वैसे ही खूबसूरत राज्य कहा जाता है और यहां का मुन्नार हिल तो इस खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. मुन्नार का टी गार्डन देखने लायक जगह है
समुद्र तट से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस जगह पर चारों तरफ बस हरियाली ही हरियाली दिखती है. यकीनन यहां के प्राकृतिक खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे
नियाग्रा फॉल्स, अमेरिका- इस वॉटरफॉल की खूबसूरती देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.
167 फीट की ऊंचाई से बहने वाला यह वॉटरफॉल सर्दियों में जम जाता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है
म्यांमार का प्राचीन शहर बागान दुनिया की प्रसिद्ध जगहों में से एक है. यहां सैकड़ों मंदिर हैं, जिनकी खूबसूरती देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं
कहा जाता है कि इन मंदिरों का निर्माण सन् 1105 में हुआ है. बौद्ध लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण जगहों में से एक है. अगर आप इतिहास में रूचि रखते हैं तो यह जगह आपके लिए है