इंसान के अधिकतम जीवित रहने की संभावना सिर्फ 150 साल है. लेकिन क्या आपको पता है कि वो कौन से जीव सबसे ज्यादा जीवित रहते हैं? आइए जानते हैं...

सबसे ज्यादा उम्र वाला कछुआ 190 साल का है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सबसे लंबी उम्र वाले जीवों की सूची में कछुए का नंबर शुरुआती 10 जीवों में नहीं है.

दुनिया में ऐसे बहुत से जीव हैं जो इससे भी ज्यादा समय तक जीवित रह सकते हैं और इन सबमें एक कॉमन और हैरान करने वाली बात यह है कि ये सारे जीव पानी में रहते हैं.

Bowhead whale आर्कटिक समुद्र में रहने वाली बोहेड व्‍हेल 200 साल से भी ज्‍यादा समय तक जीवित रह सकती है. अब तक सबसे लंबी उम्र की व्‍हेल 211 साल जिंदा रही थी.

Galapagos Giant Tortoise गैलापागोस कछुआ औसतन 200 से 250 साल तक जिंदा रहता है. आज केवल लगभग 15,000 ही जंगल में बचे हैं. 

koi carp fish कोइ कॉर्प एक छोटी मगर पालतू मछली है. इसका इस्‍तेमाल आमतौर पर सजावट के लिए किया जाता है. इस प्रजात‍ि उम्र लगभग 226 साल है.

Antarctic Sponge अंटार्कटिक स्‍पंज ने अपनी लंबी उम्र की वजह से गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है. अत्‍यध‍िक ठंडे पानी में 200 मीटर की गहराई में ये पाए जाते हैं और इनकी उम्र 5000 साल से 15000 साल तक हो सकती है.

Greenland shark ग्रीनलैंड शार्क आर्कटिक महासागर में गहरे पानी के नीचे पाई जाती है. यह एकमात्र शार्क प्रजातियां हैं जो 7 से माइनस 22 डिग्री तक की आर्कटिक जलवायु को सहन कर सकती हैं. ये जानवर 150 से 200 साल तक जीवित रहते हैं. 

Turritopsis dohrnii तुर्रिटोप्‍स‍िस डोहर्नी एक जेलीफ‍िश है और इसे धरती पर अमर प्राणी माना जाता है. इसके शरीर में मस्तिष्क और हृदय नहीं होता. जीवविज्ञानियों के अनुसार, यह कभी बूढ़ी नहीं होती और मरती नहीं.