देश के कई बड़े शहरों की आबादी करोड़ों में है. खासकर देश की 4 मेट्रोपॉलिटन सिटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को पॉपुलेशन का हब कहा जाता है.

मगर क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला शहर कौन सा है? इस लिस्ट में इन चारों शहरों का नाम शामिल नहीं है.

हाल ही में ट्रैफिक क्वालिटी इंडेक्स (TQI) ने भारत के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ और जाम वाले शहरों की लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सबसे टॉप पर है. बेंगलुरु में सबसे ज्यादा ट्रैफिक लगता है.

यही वजह है कि TQI ने बेंगलुरु को 800-1000 की रेंज के बीच रखते हुए एक्सट्रीम कंजेस्टेड सिटी का दर्जा दिया है.

हैरान करने वाली बात यह है कि, बेंगलुरु का नाम न सिर्फ देश बल्कि दुनिया के टॉप भीड़भाड़ वाले शहरों में शुमार है.

2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन के बाद बेंगलुरु दुनिया की दूसरा सबसे कंजेस्टेड सिटी थी.

बेंगलुरु के बाद इस लिस्ट में अगला नाम मुंबई का है. मुंबई का ट्रैफिक दुनिया भर में मशहूर है. वहीं TQI ने मुंबई को 787 स्कोर दिया है.

इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली 747 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है. तो वहीं हैदराबाद 718 स्कोर के साथ देश का चौथा सबसे भीड़भाड़ वाला शहर बन गया है.