ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर? अपार्टमेंट्स की कीमत सुन छूट जाएंगे पसीने
आज के समय में अगर आपको ये लगता है कि आप महंगे घर, घरेलू खर्चों और भारी महंगाई के चलते बहुत परेशान हैं
तो फिर आप जरा दुनिया के इन शहरों पर नजर डाल लीजिए, जो काफी महंगे शहर हैं
हमे उम्मीद है कि इन शहरों के नाम सुन आपके होश उड़ जाएंगे
और हो सकता है कि शायद आपको कुछ दिमागी सुकून मिल जाए. क्योंकि, कम से कम आप दुनिया के सबसे महंगे शहरों में तो नहीं रह रहे.
जी हां दुनिया के कई शहर ऐसे जहां रहना खाना कितना मुश्किल है और इनके अपार्टमेंट्स की कीमत जानकर आपको हैरानी हो सकती है.
हेनली ऐंड पार्टनर्स के अनुसार, मोनाको दुनिया का सबसे महंगा शहर है जहां अपार्टमेंट्स की कीमत $35,500 प्रति वर्ग मीटर है
इसके बाद न्यूयॉर्क सिटी, लंदन, हॉन्ग कॉन्ग, शान-जां-कप- फेहा और सिडनी का स्थान है
वहीं, पेरिस, लॉस एंजेलिस, पाम बीच, मायामी बीच, सिंगापुर, द बे एरिया, नीस, जिनेवा,
कान्स, सेंट-ट्रोपेज़, ऐंटीब, पोर्टीफिनो, टोक्यो और लूगानो भी शीर्ष 20 में शामिल हैं