घर खरीदने के लिए ये हैं सबसे महंगे शहर, पैसों के भरे होने चाहिए बोरे

इन शहरों का चयन पांच मापदंडों पर किए गए हैं, जिसमें सस्ती से लेकर मीडियम, सीरियस और असंभव शामिल हैं. जैसे Impossibly Unaffordable कैटेगरी के शहरों को 9.0 और उससे अधिक अंक दिए गए हैं.

वार्षिक Demographic International Housing Affordability रिपोर्ट दो दशकों से आवास लागत पर नजर रख रही है. इसकी ताजा रिपोर्ट में Hong Kong को 16.7 अंक दिए गए हैं. यहां मकान की कीमतें आसमान पर पहुंच चुकी हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया का सिडनी शहर 13.3 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है. साल 2023 में इसे रहने के लिहाज से दुनिया के Top-10 शहरों की सूची में चौथा स्‍थान मिला था.

कनाडा के वैंकूवर शहर में भी घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रही है. यही वजह है कि इसका नाम घर खरीदने के लिहाज से ‘Impossibly Unaffordable’ शहरों की सूची में तीसरे स्‍थान पर है.

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के San Jose शहर में पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की कीमतें बेतहाशा बढ़ी हैं. अब यहां घर खरीदना लगभग सपना ही बन चुका है. 11.9 अंकों के साथ सूची में इसे चौथा स्थान मिला है.

अमेरिका का ही लॉस एंजिल्स शहर इस सूची में 10.9 अंकों के साथ 5वें और हवाई होनोलूलू में भी घर लेना अब टेढी खीर हो चुका है. अमेरिकी राज्‍य हवाई की राजधानी होनोलूलू 10.5 अंकों के साथ छठे स्थान पर है.

सिडनी के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का मेलबर्न शहर में भी घर खरीदने के लिए बोरे भरकर पैसे होने चाहिए. 9.8 अंकों के साथ यह लिस्ट में 7वें नंबर पर है.

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का सेन फ्रांसिस्‍को शहर है. इसे 9.7 अंक मिले हैं. 9.7 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड शहर ने इसमें शामिल है. इसे 9वें नंबर पर रखा गया है.

प्रशांत महासागर के मुहाने पर बसे अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के एक और शहर सैन डिएगो में भी अब घर लेना लगभग हर आदमी के बूते से बाहर की बात हो चुकी है. यह 9.5 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है.