ये है 1947 की IAS एग्जाम के पेपर की तस्वीरें, एक बार आप भी डाल लीजिए नजर
आज के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिकतर लोग आपको एक्टिव मिल जाएंगे. जो लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते होंगे उन्हें यह तो उन्हें पता होगा कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर साल 1947 के UPSC का पेपर वायरल हो रहा है.
अभी सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें एक पेपर में सवालों के साथ उनके आंसर नजर आ रहे हैं. सवाल-जवाब परीक्षार्थियों के तैयारी के लिए दिए गए हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स इन पेपर में क्या है इसके बारे में बता रहा है.
वो बताता है कि इस समय जब देश में कोचिंग संस्थानों जैसी कोई सुविधाएं नहीं थी तब परिक्षार्थियों से क्या पूछा जाता था. उसमें सवाल होते थे कि प्राइम मिनिस्टर के क्या काम होते हैं.
किसी शॉर्ट फॉर्म का फुल मीनिंग पूछा जाता था. वहीं ऐसे ही दूसरे सरल सवाल परीक्षार्थियों से किए जाते थे.
वीडियो में शख्स बताता है कि तब सिर्फ 15 सवाल पूछे जाते हैं. किसी का फूल फॉर्म पूछ लिया तो किसी किताब के लेखक का नाम पूछ लिया.
आपने अभी जो तस्वीरें देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म @IASfraternity नाम के अकाउंट से साल 1947 के UPSC के पेपर के हर सवाल की फोटो को पोस्ट किया गया है.