भारत में मोबाइल सेवाएं आम हो गई हैं, लेकिन देश के कुछ क्षेत्रों में प्रीपेड सिम कार्ड (Prepaid SIM card) का उपयोग प्रतिबंधित है. 

ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत में कहां प्रीपेड सिम कार्ड नहीं चलते हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं.

सबसे पहले भारत में जम्मू और कश्मीर ऐसा राज्य है जहां प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग काफी हद तक प्रतिबंधित है. 

इसके अलावा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य जैसे कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में अक्सर प्रीपेड सिम कार्ड को लेकर कुछ विशेष प्रतिबंध होते हैं.

क्यों लगाया गया प्रतिबंध? दरअसल आतंकवादी संगठन अक्सर प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग संचार के लिए करते हैं. इन सिम कार्डों को आसानी से खरीदा जा सकता है और उन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है. 

प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग अफवाहें फैलाने और अशांति पैदा करने के लिए भी किया जा सकता है.

क्या करें वहां जाने वाले लोग? जम्मू कश्मीर जाने वाले लोगों के लिए पोस्टपेड सिम कार्ड का उपयोग करना सबसे अच्छा विकल्प है. 

पोस्टपेड सिम कार्ड के लिए पूरी तरह से केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिसके कारण इन सिम कार्डों को ट्रेस करना आसान होता है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के अलावा भारत के कुछ अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी प्रीपेड सिम कार्ड पर कुछ प्रतिबंध हो सकते हैं.