ये हैं भारत के सबसे छोटे नाम वाले रेलवे स्टेशन, सुनकर यात्री भी खा जाते हैं गच्चा
भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन माना जाता है. यहां हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं.
ट्रेन से यात्रा करना सस्ता होने के साथ सुविधाजनक भी रहता है. हर तबके के लोग ट्रेन से सफर करते दिख जाते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर भारत में सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों के क्या नाम है चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में.
देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशन की बात की जाए, तो इसके नाम में केवल दो अक्षर ही हैं. इसका नाम 'IB' है. ईब (IB) रेलवे स्टेशन ओडिशा में है.
इस स्टेशन का नाम शुरू होते ही खत्म भी हो जाता है. इस लोकप्रिय स्टेशन ने अपना नाम IB नदी से प्राप्त किया है जो की महानदी की एक सहायक नदी है.
इब रेलवे स्टेशन 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ आया था. यह 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया.
वहीं गुजरात का ओड (OD) नामक रेलवे स्टेशन भी अपने सबसे छोटे नाम के लिए जाना जाता है.
ओड रेलवे स्टेशन भारत के गुजरात राज्य में पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर एक रेलवे स्टेशन है. ओड रेलवे स्टेशन आनंद जंक्शन और गोधरा जंक्शन से रेल द्वारा जुड़ा हुआ है.
ओड रेलवे स्टेशन भी भारत में सबसे छोटा स्टेशन नाम है. यह भारत के आनंद जिले में एक रेलवे स्टेशन है.