20 साल में ये हैं भगदड़ के मामले, इतने लोगों की गई थी जान

25 जनवरी 2005: महाराष्ट्र के सतारा में मांढरदेवी देवी में यात्रा के दौरान भगदड़ मचने की वजह से 340 लोगों की मौत हुई थी

3 अगस्त 2006: हिमाचल के नैना देवी मंदिर भी भगदड़ मची थी, जिसमें 160 लोगों ने अपनी जान गवाई थी

30 सितंबर 2008: जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में भगदड़ मचने की वजह से 224 लोगों की जान गई थी

केरल के सबरीमाला मंदिर में 14 जनवरी 2011 को भगदड़ मचने से 106 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी

मध्य प्रदेश के दातिया में 13 अक्टूबर 2013 रतनगढ़ मंदिरके पास पुल पर भगदड़  में 115 लोग मारे गए थे

प्रतापगढ़ में 4 मार्च 2010 को कृपालु महाराज की पत्नी की पूर्णयतिथि पर भगदड़ मचने से 63 लोगों की जान गई थी

प्रयागराज कुंभ में 10 फरवरी 2013 को स्टेशन पर भगदड़ में 42 लोगों की मौत हुई थी

नासिक कुंभ में 27 अगस्त 2003 को मेले में भगदड़ में मची थी, जिसमें 40 लोग मारे गए थे