ये हैं दुनिया के अजीबो-गरीब जॉब, जिन्हें जानकर आप भी पड़ जाएंगे सोच में

क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो सब जानते हुए अजीबो-गरीब नौकरियां करने के लिए तैयार होते हैं.

ये ऐसी नौकरियां जिनमें से ज़्यादा के बारे में तो आपने शायद सुना भी नहीं होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की क्या हैं दुनिया की अजीबो-गरीब नौकरियां. 

अगर आप जापान में हैं तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि यहां आपको किराए का बॉयफ्रेंड मिल सकता है. 

आपको जान कर शायद हैरानी हो लेकिन वाकई में दुनिया में ऐसी नौकरी है जहां लोगों का काम सिर्फ सोना होता है. 

ऐसी ही एक नौकरी है वॉटर स्लाइड टेस्टर की, जिनका काम होता है अम्यूज़मेंट पार्क्स में वॉटर स्लाइड्स की सुरक्षा सुनिश्चित करना. 

अजीबो-गरीब नौकरियों की लिस्ट में ये नौकरी अलग लेवल की अजीब है. इस जॉब के लिए अपॉइंटेड लोगों को नए-नए और अलग-अलग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लोगों के चेहरों को छूकर फर्क बताते हैं. 

अगर आप जापान में हैं जहां आप अपनी गर्लफ्रेंड को मिस कर रहे हैं या अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आप प्रोफेशनल कडलर हायर कर सकते हैं, जिनको आप गले लगा कर सो सकते हैं.

अजीबो-गरीब नौकरियों की लिस्ट में डॉग फूड टेस्टर है, जिसमें एक शख्स को कुत्तों और दूसरे पालतू जानवरों के लिए बनाए गए खाने को टेस्ट करना पड़ता है. 

जापान में लोग अलग ही लेवल पर सोचते हैं और उसी की मिसाल है ये ट्रेन पुशर की नौकरी. इस नौकरी में आपको ट्रेन को धक्का नहीं लगाना होता है बल्कि लोगों को धक्का देकर ट्रेन में चढ़ाना होता है.

नेटफ्लिक्स ने ऐसे लोगों को नौकरी पर रखा है जिनका काम है कोई भी शो रिलीज़ होने से पहले उसे देखना और उसमें सही टैग्स लगाना जिससे लोग सर्च करने पर सही शोज़ ढूंढ सकें.