ये है दुनिया की सबसे लंबी गर्दन वाली महिलाएं, Video देख चौंक जाएंगे आप
म्यांमार से भागकर थाईलैंड बसने वाले कयान लाहवी कबीले के लोग पूरी दुनिया में अपने संस्कृति की वजह से जाने जाते है.
खासकर इनके कबीले में रहने वालीं औरतो के पहनावे की पूरी दुनिया में चर्चा है.
उनको दुनिया की सबसे लंबी गर्दन वाली औरतों के नाम से भी जाना जाता है. अलग-अलग कबीले वासियों की तरह इस कबीले की वेशभूषा भी काफी हटकर है.
वहीं हर्ष राय नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला उसे छल्ला पहनाते हुए नजर आती है.
इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है.
थाईलैंड में इस कबीले के गांव पर्यटन का केंद्र हुआ करते थे, लेकिन अब वहां कोरोना वायरस महामारी का यहां गहरा असर हुआ है.
इस कबीले की औरतों को बचपन से ही एक तरह की परंपरा का पालन करना पड़ता है जिसमें वह बचपन से ही गले में पीतल के छल्ले पहनतीं हैं.
फिर जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जाती है वैसे ही उनके गले के छल्लों की गिनती बढ़ा दी जाती है.
कबीले की मान्यता है कि महिला की गर्दन जितनी लंबी होगी उतनी ही वह ज्यादा सुंदर मानी जाएगी.
इस कबीले की औरतें देश-विदेश के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. पर्यटकों को उनका ये स्वरूप काफी अलग और लुभावना लगता है.