ये हैं दुनिया के सबसे बड़े विमान वाहक पोत, जानें किस स्थान पर है भारत

विमानवाहक पोत आधुनिक नौसेना बेड़े में सबसे शक्तिशाली और बड़े युद्धपोत होते हैं, जो तैरते हुए हवाई अड्डों के रूप में कार्य करते हैं.

आज विमानवाहक पोत नौसेना बलों का केन्द्र बिन्दु बने हुए हैं, जो अद्वितीय शक्ति प्रक्षेपण क्षमता प्रदान करते हैं तथा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और सैन्य शक्ति के प्रतीक के रूप में कार्य करते हैं.

यहां विश्व के शीर्ष 10 सबसे बड़े विमानवाहक पोतों की सूची दी गई है. इस सूचि में भारत के भी दो विमान वाहक पोत मौजूद हैं.

USS Gerald R. Ford Class (CVN-78), USA: USS जेराल्ड आर. फोर्ड क्लास दुनिया का सबसे बड़ा विमान वाहक पोत है. इस पर 75 से अधिक विमान खड़े हो सकते हैं.

Nimitz Class, USA: निमित्ज क्लास विश्व का दूसरा सबसे शक्तिशाली विमान वाहक पोत है. इस श्रेणी के पहले जहाज को मई 1975 में लॉन्च किया गया था.

Queen Elizabeth Class, UK: 65,000 टन वाला क्वीन एलिजाबेथ क्लास यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी के लिए बनाया गया सबसे बड़ा विमान वाहक पोत है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा है.

Admiral Kuznetsov, Russian Federation: रूस का एडमिरल कुज्नेत्सोव दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विमान वाहक पोत है. इसमें Su-33 और Mig-29k लड़ाकू विमानों सहित कई तरह के विमान मौजूद हैं.

चीन के Fujian, Shandong और Liaoning क्रमशः दुनिया का पाँचवाँ, छठा और सातवां सबसे बड़ा युद्धपोत है. फुजियान को जून 2022, शेड़ोंग को दिसम्बर 2019 और लिओनिंग को सितम्बर 2012 में कमीशन किया गया था.

INS Vikramaditya, India: आईएनएस विक्रमादित्य एक संशोधित कीव-श्रेणी का विमान वाहक पोत है. इसे नवम्बर 2013 में कमीशन किया गया था. इस युद्धपोत के पास 30 से ज्यादा विमानों को कैरी करने की छमता है.

Charles de Gaulle (R91), France: फ्रांस का चार्ल्स डी गॉल राफेल लड़ाकू विमानों सहित 40 विमानों को ले जाने की छमता रखता है. यह अमेरिका के USS Gerald R. Ford के अलावा एकमात्र परमाणु उर्जा से चलने वाला विमान वाहक पोत है.

INS Vikrant, India: आईएनएस विक्रांत भारत का का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत है. इस युद्धपोत 2013 में लॉन्च किया गया था. यह 40 से अधिक विमानों को कैरी करने की छमता रखता है.