ये हैं भारत के वो 7 शहर, जहां नहीं खाया जाता Non-Veg Foods, जानें इनके नाम

इन शहरों में से एक है उत्तर प्रदेश का वृंदावन जो श्री बांके बिहारी लाल मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, यहां भी अंडा-मीट या मछली आदि कोई भी मांस आपको नहीं मिलेगा. वृंदावन में नॉनवेज बैन है.

यहां सिर्फ शाकाहारी और सात्विक भोजन मिलता है. यहां तक कि प्याज लहसुन से बनी चीजें भी वृंदावन में कई जगहों पर नहीं मिलती है.

वहीं देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मांस का सेवन मना है. यहां पवित्र गंगा के अलावा प्रसिद्ध मंदिर स्थित है. भारत के पवित्र शहरों में से एक हरिद्वार है.

यहां मोक्षदायिनी गंगा में स्नान करने के लिए कई श्रद्धालु आते हैं. इसलिए हरिद्वार में आपको नॉनवेज की दुकान देखने को नहीं मिलेगी. आप यहां शाकाहारी खाना खा सकते हैं.

उत्तराखंड में ही स्थित ऋषिकेश शहर भी एक प्रसिद्ध पर्यटक जगह है. इसे भी धार्मिक और पवित्र शहर माना जाता है और यहां भी मांसाहारी भोजन प्रतिबंध है. मांस बेचना और खाना यहां पर भी मना है.

इसके अलावा भारत के राजस्थान में स्थित पुष्कर एक ऐसा शहर जो सिर्फ धार्मिक स्थल के तौर पर नहीं बल्कि घूमने-फिरने के लिए भी जाना जाता है. इस पवित्र शहर में मांसाहारी भोजन वर्जित है.

वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मांस मिलता है, लेकिन भगवान राम की नगरी अयोध्या में मांस वर्जित है.

श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण होने के बाद से नॉनवेज की एक भी दुकान आपको देखने को नहीं मिलेगी. यहां भी मांस को बेचना और खाना बैन है.

राजस्थान के जोधपुर के निकट सिरोही जिले में माउंट आबू स्थित और यहां भी मांसाहारी खाने पर बैन है. धार्मिक स्थलों में से एक होने की वजह से यहां अंडे-मांस पर बैन है.

भारत के आंध्र प्रदेश राज्य का एक शहर तिरुपति है, जहां मांसाहारी खाना वर्जित है. हिंदू तीर्थयात्रियों के लिए ये एक प्रसिद्ध जगह है.

यहां पर श्री वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति बाला जी मंदिर, श्री पद्मावती समोवर मंदिर, श्री कमलेश्वर स्वामी मंदिर समेत कई दर्शनीय स्थल हैं. ये भी पवित्र शहर है और यहां भी मांस की मनाही है.