ये हैं दुनिया के वो शहर जिनका अब नहीं है कोई अस्तित्व, जानें नाम
द्वारका- भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी है
ऐसा माना जाता है कि समुद्र का जलस्तर बढ़ने की वजह से द्वारका जलमग्न हो गई.
पोर्ट रॉयल- 17वीं शताब्दी में दक्षिणपूर्वी जमैका में किंग्स्टन हार्बर के मुहाने पर बसा शहर पोर्ट रॉयल समुद्री डाकुओं की वजह से काफी फेमस था.
हालांकि 1692 में आए विनाशकारी भूकंप के चलते ये शहर पूरी तरह समुद्र में डूब गया.
योनागुनी-जिमा- 1980 के दशक में गोताखोर ने जापान के रयूकू द्वीप के पास एक शहर की खोज की थी. ये शहर कोई और नहीं बल्कि योनागुनी-जिमा है. इसको लेकर कई किवंदितियां हैं.
बैया- कहा जाता है कि इटली का शहर बैया ज्वालामुखी के चलते पूरी तरह से पानी में डूब गया.
इसके अलावा लॉयन सिटी भी उन शहरों में शामिल है जो पूरी तरह से पानी में जलमग्न हो गया.
नील नदी के किनारे पर स्थित हेराक्लिओन प्राचीन मिस्त्र का एक बड़ा व्यापारिक केंद्र था, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं के चलते ये शहर धीरे-धीरे पूरी तरह भूमध्य सागर में समा गया.