ये हैं वो लोग, जिन्हें कभी नहीं होता दर्द, जान लीजिए आखिर क्या है इसकी वजह

दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें किसी तरह के शारीरिक दर्द का एहसास नहीं होता.

दरअसल, दुनिया में कुछ लोगों को एक दुर्लभ जन्मजात विकार होता है जिसे कांगेनिटल इंसेंसिटिविटी टू पेन (Congenital Insensitivity to Pain with Anhidrosis, CIPA) कहते हैं.

इस विकार से पीड़ित लोगों को दर्द का अनुभव नहीं होता.

इसका मतलब है कि वो चोट लगने, जलने या किसी अन्य प्रकार के दर्दनाक अनुभव के बावजूद कोई दर्द महसूस नहीं करते.

CIPA का कारण एक जीन में उत्परिवर्तन होता है.

यह जीन तंत्रिका तंत्र को मैसेज भेजने का काम करता है कि शरीर को दर्द हो रहा है.

इस जीन में उत्परिवर्तन होने के कारण तंत्रिका तंत्र को दर्द का संकेत नहीं मिल पाता है और व्यक्ति दर्द महसूस नहीं कर पाता.