इस साल की मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया. 

Miss Universe 2024 की विनर मिस डेनमार्क को चुना गया है, जिनका नाम विक्टोरिया कजेर थेलविग (Victoria Kjær Theilvig) है.

मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में इंडिया की रिया सिंघा भी शामिल हुई, जिन्‍होंने टॉप 30 में तो अपनी जगह पक्‍की कर ली थी, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं भारत ने अब तक तीन बार मिस यूनिवर्स और छह बार मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता है.

ऐसे में आइए जानते हैं किन भारतीय महिलाओं ने अब तक जीता है मिस यूनिवर्स का खिताब?

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. ये खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस पहली भारतीय महिला थीं.

लारा दत्ता साल 2000 में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता मिस यूनिवर्स की विनर रहीं. दूसरी बार एक्ट्रेस ने ब्यूटी पेजेंट का ताज पहन देश का नाम रोशन किया. 

हरनाज संधू 21 साल के बाद चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर इतिहास रच दिया। यह भारत के लिए गौरवशाली पल था