दुनियाभर में सांपों की कई अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. ब्राजील में तो इतने सांप होते हैं कि इसे सांपों का देश कहा जाता है. 

आपने अक्सर हर जगह सांपों को देखा होगा. लेकिन दुनिया में एक कई देश भी है, जहां का नामोनिशान तक नहीं है. 

इसके अलावा, दुनिया के 5वें सबसे बड़े महाद्वीप पर भी, जहां भी जाएं, वहां सांपों का कोई निशान नहीं मिलता, क्योंकि वहां भी सांप नहीं होते. 

आइए जानते हैं कौन-से हैं वो 4 देश जहां नेचुरल तौर पर सांप नहीं पाए जाते और इसका मुख्य कारण क्या है?

ये देश हैं ग्रीनलैंड, आइसलैंड, आयरलैंड और न्यूजीलैंड. वहीं, एक विशाल बर्फीला महाद्वीप भी है, जहां हजारों सालों से सांप नहीं पाए जाते हैं और उसका नाम है अंटार्कटिका.

असल में, सांप बर्फीले या ठंडे क्षेत्रों में जीवित नहीं रह सकते, और आयरलैंड, ग्रीनलैंड तथा आइसलैंड के ठंडे मौसम के कारण इन देशों में सांप नहीं पाए जाते. 

वहीं, न्यूजीलैंड में 'एंटी-स्नेक पॉलिसी' के तहत वहां सांपों को लाने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. 

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस देश में कभी सांप नहीं पाए गए थे. आयरलैंड के Fossil records में सांपों के होने का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है.