Adolf Hitler सबसे पहले बात जर्मनी के तानाशाह एलोडल्फ हिटलर की. हिटलर के बारे में कहा जाता है कि हिटलर को बाल और दाढ़ी कटवाने में भी बहुत डर लगता था और चिल्लाता था.
Muammar Gaddafi लीबिया का पूर्व तानाशाह कर्नल मुअम्मर अल गद्दाफी को उसकी सनक के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता था. गद्दाफी दुनिया के क्रूर तानाशाहों में से एक था.
Enver Hoxha अल्बानिया के एनवर हौक्शा को लगता था कि उनके देश पर हमला होने वाला है. हमलों से बचने के लिए पूरे देश में 75 हज़ार बंकरों का निर्माण करवाया.
Mao Zedong चीन के माओत्से तुंग ने जीवन भर अपने दांतों पर ब्रश नहीं किया. आपको बता दें माओत्से ब्रश करने के बजाए ग्रीन टी का कुल्ला किया करते थे.
Idi Amin इस तरह की भी खबरें आती रहीं कि वो अपने राजनीतिक विरोधियों के कटे सर अपने फ्रिज में रखा करते थे. हालांकि ये कभी साबित नहीं हुआ.
इदी अमीन की पांच पत्नियां और दर्जन भर बच्चे थे. एक बार उन्होंने रात के भोजन की टेबल पर अपने सलाहकार से कहा था कि मैं तुम्हारा जिगर खाना चाहता हूं, मैं तुम्हारे बच्चों को भी खाना चाहता हूं.
Francois Duvalier हैती के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा डूवलियर भी डरे हुए थे। अपने 14 साल के शासनकाल में कई तरह के अजीबोगरीब कार्य किए. उनका मानना था कि हर महीने की 22 तारीख को उनमें आत्माओं की ताकत आ जाती थी.