दोस्ती की मिसाल: 56 साल से इन 6 दोस्तों ने कायम रखी ये अनोखी परंपरा, जानें 

दोस्ती एक ऐसा अनमोल रिश्ता है, जो समय के साथ और भी गहरा होता जाता है. यह एक ऐसा बंधन है, जिसमें हंसी-खुशी, सुख-दुख, और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाने की भावना होती है.

कुछ दोस्त तो ऐसे होते हैं, जिनकी दोस्ती की मिसालें हमेशा याद रखी जाती हैं. ब्रिटेन में छह बुजुर्ग दोस्तों की कहानी ऐसी ही एक मिसाल है.

इन दोस्तों ने पिछले 56 साल से हर गुरुवार को एक साथ पब में मिलने और बियर पीने की परंपरा को बनाए रखा है. यह उनकी आदत बन चुकी है.

इन दोस्तों के नाम Paul Haynes, Bill Munden, Ken King, Peter Thirlwall, Brian Ayres और Dick Cotton है.

यह परंपरा 1968 में शुरू हुई थी, धीरे-धीरे ये मस्ती भरी मुलाकातें उनकी आदत बन बन गई.

समय के साथ, उनके बातचीत के टॉपिक्स भी बदले. पहले वे फुटबॉल पर बात करते थे, अब उनकी चर्चा स्वास्थ्य और पेंशन के बारे में होती है.

कोविड महामारी के दौरान भी उनकी दोस्ती मजबूत रही. इस दौरान, उन्होंने Zoom के जरिए अपनी परंपरा को जारी रखा, और उनके कुछ दोस्त ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से भी जुड़ते थे.

जीवन के बड़े बदलावों के बावजूद, जिनमें उनके 17 बच्चे, 33 पोते-पोतियां और 6 परपोते-पोतियां शामिल हैं, उनकी गुरुवार की मुलाकातें कभी नहीं रुकी हैं.

इन दोस्तों ने न केवल जीवन के उतार-चढ़ाव को सहा है, बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर जश्न मनाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ा.