फ्लाइट में गलती से भी नहीं ले जाना चाहिए ये फल, पकड़े गए तो जाना पड़ सकता है जेल
यदि आप हवाई जहाज़ में यात्रा करते हैं तो उसके कई नियमों का भी आपको पालन करना होता है.
ऐसे में हम आपको कहे कि एक फल ऐसा है जिसे हवाई जहाज में ले जाने पर आपको जेल भी हो सकती है. उस वक़्त आपका रिएक्शन क्या होगा?
दरअसल आज हम आपको एक ऐसे ही फल के बारे में बताने जा रहे हैं. ये फल हवाई जहाज में ले जाना सख़्त मना है.
अब ये सवाल सुनकर आपके भी दिमागी घोड़े दौड़ने लगे होंगे कि आख़िर वो फल है कौनसा? तो बता दें नारियल ऐसा फल है जिसे हवाई जहाज़ में नहीं ले जाया जा सकता.
वैसे तो नारियल हमारे धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ में बेहद अहम होता है, लेकिन हवाई जहाज़ में इसे ले जाने की मनाही होती है, जिसकी वजह इसका ज्वलनशील होना होता है.
दरअसल नारियल में कभी भी आग लग सकती है यही वजह है कि इसे हवाई जहाज़ में ले जाने पर पाबंदी है. वहीं साबुत नारियल ले जाना भी मना है.
इसके अलावा हवाई जहाज़ में सफ़र के दौरान नशीले पदार्थ जैसे सिगरेट, तंबाकू, ग़ांजा, हिरोइन और शराब ले जाने की मनाही होती है.
वहीं कई फ़्लाइट में 100 मिली से ज़्यादा लिक्विड भी नहीं ले जाया जा सकता.
सेल्फ डिफेंस आइटम जैसे पेपर स्प्रे और छड़ी आप हवाई यात्रा के दौरान साथ नहीं ले जा सकते. ये दूसरों को नुकसान पहुंचाने वाले औजार होते हैं.