ये आदतें बना सकती हैं साइबर ठगी का शिकार, दिल्ली पुलिस की वार्निंग!

कई लोगों ने अपनी आईडी या अकाउंट का पासवर्ड डेट ऑफ बर्थ, अपना नाम या 12345 रखा हुआ है.

अब आप खुद सोचकर देखें कि क्या ये पासवर्ड मजबूत हैं? अगर ये पासवर्ड मजबूत नहीं है तो आपको मजबूत पासवर्ड बनाने की जरूरत है.

दिल्ली पुलिस ने जनता को चेतावनी दी है कि अगर आप स्ट्रॉन्ग पासवर्ड, ओटीपी शेयर करना,

अननोन लिंक पर क्लिक करना बंद नहीं करेंगे तो आपके साइबर ठगी का शिकार होने के चांस ज्यादा होते हैं.

अगर आप ऊपर बताई गई अपनी आदतों को सुधार लेते हैं तो आप काफी मुश्किलों से बच सकते हैं. कोई भी हैकर आपको बेवकूफ नहीं बना पाएगा.

दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कई सारी फोटो वॉर्निंग के साथ शेयर की हैं.

जिन्हें अगर आप स्वाइप करते रहेंगे तो वो सामने आती रहेंगी. पुलिस ने पहली फोटो पर लिखा कि क्यों स्ट्रॉन्ग पासवर्ड नहीं बना रहे,

क्यों पॉप अप एड्स पर क्लिक कर रहे हो, क्यों OTP शेयर कर रहे हो और अननोन लिंक को वेरिफाई क्यो नहीं कर रहे.

अगर आप दिल्ली पुलिस की इस बात को समझ लेते हैं तो आप किसी भी तरह के फ्रॉड से बच सकते हैं.