हिंदुस्तान में मुगल सल्तनत की नींव रखने वाला प्रथम मुगल बादशाह बाबर शराब और अफीम का आदी था. वह अपने साथ काबुल से ही शराब और अफीम लाया था.
कहां से आती थी शराब? मुगलों के लिए पर्शिया की सबसे बेस्ट शराब आती थी. इसे वहां से आयात किया जाता था. इसे अंगूरों की खास किस्मों से बनाया जाता था.