पीएम मोदी से डर रहे ये पाकिस्तानी नेता? कर रहे राहुल गांधी की जीत ‘दुआ’

बीते दिनों पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भारतीय नेताओं से आग्रह किया था कि भारत में चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटा जाए.

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा भारतीय नेता चुनावी कारणों से भारत के

लोकलुभावन सार्वजनिक विमर्श में पाकिस्तान को घसीटने की अपनी प्रवृत्ति बंद करें.

इसके ठीक कुछ दिन के भीतर ही बुधवार को पाक के नेता और इमरान के करीबी फवाद चौधरी ने

राहुल गांधी के एक वीडियो को सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया और लिखा, ‘राहुल ऑन फायर.’

इस पर बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अमित मालवीय, शहजाद पूनावाला ने कहा कि लगता है राहुल का पाकिस्तान में चुनाव लड़ने का इरादा है.

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीबों के अधिकार की बात की है,

अमीर गरीब के फर्क को बहुत अच्छे से समझाया है. भारतीय राजनीति को इससे अच्छे तरीके से कोई नहीं समझा सकता है इसलिए मैंने उसे सपोर्ट किया और उनके बयान को आगे बढ़ाया.

गरीब आदमी तो भारतीय राजनीति से निकल ही गया है, उद्योगपतियों का भारत बन चुका है. यही बात राहुल गांधी ने की है और इसलिए हमने उन्हें सपोर्ट किया है.

बातचीत में फवाद चौधरी ने कहा, ‘हम भारत की राजनीति में कोई दखल नहीं दे रहे, लेकिन बस सही बात का समर्थन कर रहे हैं.

भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आना चाहिए, मोदी को रोकना जरूरी है, इसके अलावा कोई भी आए, हम उसे समर्थन करेंगे.

राहुल जी पाकिस्तान से शांति की बात करते हैं, लोगों को उनको वोट देना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू कट्टरपंथ की बात होती है,

जिससे मुस्लिम कट्टरपंथी पैदा होते हैं.पाकिस्तान के साथ शांति ही हल है, जंग से हल नहीं निकलेगा.

ये लीडरशिप नफरत की राजनीति करती है इसलिए मोदी की सोच से डरना ही चाहिए. राहुल गांधी पाकिस्तान से अगर शांति चाहते हैं तो क्या गलत है, लोगों को उनका समर्थन करना चाहिए.