भीषण गर्मी में आग के पास बैठ तपस्या कर रहे ये साधु, दर्शन के लिए लगी भीड़
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. यहां अधिकांश जिलों का तापमान 43 डिग्री से ऊपर है. ऐसे में इस भीषण गर्मी में भी एक तपस्वी अग्नि तप कर रहा है.
जोबनेर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में मानव कल्याण के लिए एक तपस्वी पिछले कई दिनों से तपस्या में लीन है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अग्नि तपस्या में लीन संत का नाम शिरोमणि सूर्य देवगिरी महाराज (फक्कड़ बाबा) है.
देवगिरी महाराज का संबंध जूना अखाड़ा संप्रदाय से है. यह महाराज कई दिनों से भीषण गर्मी में रोजाना दोपहर में अपने चारों तरफ आग जलाकर कई घंटे तपस्या करते हैं.
शिरोमणि सूर्य देवगिरी महाराज ने 11 दिन तक अग्नि तप का संकल्प लिया है. महाराज 25 मई से अग्नि तपस्या पर बैठे हैं और 4 जून को इनका संकल्प पूरा होगा.
मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि देवगिरी महाराज रोजाना दोपहर 12:15 से अग्नि तपस्या करना शुरू करते हैं.
वह बैठने के दौरान ही अपने चारों तरफ आग जलाते हैं और बीच में जाकर तप करना शुरू कर देते है.
11 दिवस की तपस्या के दौरान महाराज किसी भी तरह का अन्न ग्रहण नहीं करते हैं. वे दिन में केवल एक बार पानी और जूस पीकर इस कठिन तपस्या पर बैठते हैं.
यह सिलसिला लगातार 3:00 बजे तक जारी रहता है. इसके बाद वे तप से उठते है और मंदिर परिसर में आए लोगों की तकलीफें सुनते हैं और उनका समाधान बताते हैं.
इसके अलावा रोजाना सैकड़ों लोग शिरोमणि सूर्य देवगिरी महाराज के अग्नि तप को देखने के लिए भी आते हैं और उनकी तपोस्थली की परिक्रमा भी करते हैं.