अंतरिक्ष से जुड़े ये चौंकाने वाले Facts आपके होश उड़ा देंगे!
अंतरिक्ष की दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. जिसके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है.
आइये हम आपको अंतरिक्ष से जुड़े ऐसे ही कुछ तथ्यों के बारे में बताते हैं. जिन्हें शायद आप अब तक न जानते हों.
अंतरिक्ष में यदि आप किसी के सामने खड़े होकर तेज चिल्लाएंगे, तो भी वो आपकी आवाज नहीं सुन पाएगा.
एक अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डॉलर यानी लगभग 77 करोड़ 70 लाख रुपए खर्च होते है.
अंतरिक्ष में रोने पर आपके आंसू नीचे नहीं गिरेंगे.
अंतरिक्ष में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें, तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं.
पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को ये काला दिखाई देता है.
अगर इंसान को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2 मिनट तक ही जिंदा रहेगा.
अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में जाना होता है, ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकराने से बच सकें.
अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और ये अंतरिक्ष में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है.
अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण अंतरिक्ष यात्री खाने पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते.