इन राज्यों को मिली गुड न्यूज, बदलेगा मौसम, होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आने वाले दिनों में कर्नाटक के बचे हुए हिस्से, गोवा और महाराष्ट्र के दक्षिण हिस्से में पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं मध्य प्रदेश के पास के इलाकों में हल्की वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में शुक्रवार (7 जून) तक कुछ स्थानों पर बारिश, आंधी और तूफान आने की संभावना है.
आईएमडी ने उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों में 05 से 06 जून के दौरान प्रचंड आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा कि असम और मेघालय में 07 और 08 जून 2024 को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में अगले 4- 5 दिनों के दौरान कम तीव्रता के साथ लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड
और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों में बुधवार (05 जून, 2024) को हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है.