टाइटैनिक फिल्म में पहनी गई इन घड़ियों की होगी नीलामी, लाखों रुपये है कीमत
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'Titanic' आज भी लोगों को भावुक कर देती है. यह फिल्म Titanic नामक जहाज के डूबने की असल घटना पर आधारित है.
यह जहाज 15 अप्रैल, 1912 को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, लेकिन आज भी इसका मलबा उत्तरी अटलांटिक महासागर में पाया जाता है.
इसी कड़ी में Titanic फिल्म में पहनी गईं 2 Rolex घड़ियां अब नीलाम होने जा रही हैं.
'Titanic' फिल्म से जुड़ी इन घड़ियों की नीलामी अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाली है.
यह नीलामी सोथबी नामक नीलामीघर द्वारा करवाई जा रही है, जो 6 दिसंबर को आयोजित होगी. इस नीलामी का नाम 'जरूरी घड़ियां' रखा गया है.
ये दोनों नायाब Rolex घड़ियां अल्फ्रेड अल गिडिंग्स नामक व्यक्ति की हैं, जो कई बार Titanic के मलबे की खोज करने जा चुके हैं. इन घड़ियों की अनुमानित कीमत 16 से 33 लाख रुपये तक है.
1912 में डूबने के बाद Titanic का मलबा पहली बार 1 सितंबर, 1985 को मिला था. मलबे की खोज के बाद से 250 से भी कम लोगों ने इस स्थल को अपनी आंखों से देखा है, जिनमें से एक गिडिंग्स थे.
गिडिंग्स एक अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफर थे, जिन्हें Titanic फिल्म में उनके काम के लिए जाना जाता है. वह Titanic फिल्म के सह निर्माता भी थे.