ये सफेद चमगादड़ होते हैं शाकाहारी, जानें इनकी और क्या-क्या है खासियत

छोटे-छोटे और बेहद क्‍यूट नजर आने वाले इन चमगादड़ों को देखकर आप भी कहेंगे क‍ि ये तो दुनिया के सबसे प्‍यारे जीव हैं.

लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक रोएंदार सफेद फर और बड़ी पीली नाक-कान वाले ये चमगादड़ सिर्फ 9 ग्राम वजनी होते हैं.

ये चमगादड़ खासकर मध्य अमेरिका में होंडुरास, निकारागुआ और पनामा में पाए जाते हैं. इन चमगादड़ों को ‘होंडुरन व्हाइट बैट’ के नाम से जाना जाता है.

इन्‍हें कैरेबियन व्हाइट टेंट-मेकिंग बैट या कॉटन बॉल-बैट्स भी कहा जाता है.

बता दें इन चमगादड़ की नाक उल्टी होती है, जो इन्‍हें अन्‍य चमगादड़ों से अलग बनाता है. हालांकि धरती पर मौजूद चमगादड़ों की 1400 प्रज‍ाातियों में इनकी संख्‍या सिर्फ 2 फीसदी है.

विशेषज्ञों के मुताबिक मेल ‘होंडुरन व्हाइट बैट’ फीमेल चमगादड़ों के मुकाबले थोड़े बड़े और भारी होते हैं.

इसके अलावा ये चमगादड़ हेलिकोनिया पौधे की पत्तियों के नीचे घर बनाकर रहते हैं और उन्‍हें कुतरकर ही अपनी भूख मिटाते हैं.

बता दें कि चमगादड़ कीड़े खाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं कुछ चमगादड़ खून भी चूसते हैं. लेकिन होंडुरास के सफेद चमगादड़ शाकाहारी होते हैं.

अमूमन यह पत्तियों के नीचे ही अपनी जिंदगी बिताते हैं और शांत‍ि से जीना पसंद करते हैं.

फलों में इन्हें अंजीर खूब पसंद होता है, इसल‍िए अक्‍सर ये अंजीर के पेड़ पर दिन-रात बैठे रहते हैं.

हालांकि होंडुरास के सफेद चमगादड़ को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर ने रेड ल‍िस्‍ट में रखा है,क्‍योंकि ये काफी तेजी से विलुप्‍त होते जा रहे हैं.