Einstein और Hawking से भी तेज है 10 साल के इस भारतीय बच्चे का IQ

पश्चिमी लंदन के हाउंस्लो (Hounslow) में रहने वाले 10 साल के भारतीय-ब्रिटिश कृष अरोड़ा ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

उनका IQ स्कोर 162 है, जो आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है. यह स्कोर उन्हें दुनिया के सबसे बुद्धिमान 1% लोगों में शामिल करता है.  

कृष न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि शतरंज और पियानो बजाने में भी माहिर हैं. अक्सर वह अपने से बड़े प्रतियोगियों को हराकर सबको चौंका देते हैं.  

कृष के माता-पिता मौली और निश्चल पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने बताया कि कृष की प्रतिभा बचपन में ही दिखने लगी थी.

4 साल की उम्र से ही वह घंटों तक पढ़ाई करते थे. उनकी मैथ्स में रुचि इतनी गहरी थी कि उन्होंने 3 घंटे में एक पूरी मैथ्स की किताब पढ़ ली थी.

कृष Mensa International में पढ़ाई करते हैं, जहां केवल इंटेलिजेंट छात्र पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि 11-प्लस के एग्जाम उनके लिए काफी आसान थे.

कृष को संगीत का भी बहुत शौक है. पियानो बजाने में उनकी प्रतिभा ने उन्हें कई पुरस्कार दिलाए हैं.